दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते.,बंगाल हिंसा पर बोले CM योगी।

हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा पर ममता बनर्जी की चुप्पी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल जल रहा है और ममता दंगाइयों को शांति दूत बता रही हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा से जल रहा है, लेकिन ममता बनर्जी चुप हैं और दंगाइयों को ‘शांतिदूत’ बता रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘दंगाइयों का एक ही इलाज है, डंडा. ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते।
‘बांग्लादेश इतना पसंद है, तो वहीं चले जाएं
योगी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर चुप हैं. दंगाई धमकी दे रहे हैं और बांग्लादेश की घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं।
अगर उन्हें बांग्लादेश इतना पसंद है, तो वहीं चले जाएं.’
उन्होंने कहा, ‘2017 से पहले यूपी में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे. अब दंगाइयों पर सख्ती से हालात काबू में हैं।
हरदोई में 650 करोड़ रुपये की 729 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए योगी ने कहा, ‘आप सब देख सकते हैं कि बंगाल जल रहा है, लेकिन वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. उन्होंने दंगाइयों को खुली छूट दे दी है और इसे धर्मनिरपेक्षता का नाम दे रही हैं।
योगी के मंत्री ने ममता बनर्जी को बताया ताड़का, बोले- बंगाल चुनाव में वध हो जाएगा।
मुर्शिदाबाद में लगातार हो रही हिंसा, CM योगी ने ममता राज को लेकर क्या कह दिया?
मुर्शिदाबाद में पिछले हफ्ते हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. योगी ने कहा, ‘मुर्शिदाबाद में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया, इसके लिए मैं कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं।
‘हरदोई के युवाओं को काम के लिए पंजाब या सूरत नहीं जाना पड़ेगा’
विकास योजनाओं की बात करते हुए योगी ने कहा कि हरदोई के बॉर्डर पर पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क बनने जा रहा है. इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा और मलावां के हस्तशिल्प और बुनकरी को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘अब हरदोई के युवाओं को काम के लिए पंजाब या सूरत नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि दूसरे राज्यों के लोग यहां काम करने आएंगे।
मुर्शिदाबाद में अब बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की सख्त निगरानी है. पिछले 48 घंटों में कोई नया हिंसा का मामला सामने नहीं आया है।