राज्यसभा में भोजनावकाश, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
1:06 PM
लोकसभा में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ बिल, विपक्ष ने की ये डिमांड

1:01 PM
एनडीए के सभी व्हिप को निर्देश- कल सुनिश्चित करें सभी सांसदों की मौजूदगी
12:10 PM
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होते ही हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित।
11:56 AM
न्यायिक प्रणाली में सुधार की जरूरत- राघव चड्ढा
11:28 AM
‘सरकार जनगणना कराने से बच रही’, राज्यसभा में बोले खड़गे
11:27 AM
रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में उठाया रामजीलाल सुमन की सुरक्षा का मुद्दा

11:16 AM
टीएमसी ने उठाया मतदाता पहचान पत्र का मुद्दा
11:10 AM
राज्य सरकारें बढ़ा सकती हैं पंचायतों में महिला आरक्षण की सीमा- मंत्री
11:06 AM
लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू, राज्यसभा में सभापति ने सदस्यों को दी जन्मदिन की बधाई
11:01 AM
राज्यसभा में आएंगे ये दो बिल
11:01 AM
लोकसभा और राज्यसभा में अनुदान मांगों पर वक्तव्य देंगे इस्पात राज्यमंत्री
11:00 AM
कृषि मंत्रालय की अनुदान मांगों पर बयान देंगे शिवराज सिंह चौहान
लोकसभा में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ बिल, विपक्ष की डिमांड- 12 घंटे हो चर्चा
नई दिल्ली | 01 अप्रैल 2025,
लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में आज दो-दो बिल विचार एवं पारित किए जाने के लिए आने हैं. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों पर शिवराज सिंह चौहान बयान देंगे. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…
ParliamentParliament
लोकसभा और राज्यसभा में आज दो बिल पेश किए जाने हैं. तटीय पोत परिवहन विधेयक 2024 और गोवा राज्य, सभा निर्वाचन क्षेत्र, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधित्व का पुनः समायोजन विधेयक 2024 आज विचार और पारित किए जाने के लिए पेश किया जाएगा. राज्यसभा में भी दो बिल आज की कार्यसूची में सूचीबद्ध हैं. सहकारिता मंत्री अमित शाह त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल 2025 आज राज्यसभा में पेश करेंगे.
1:39 PM
लोकसभा में वक्फ बिल पर 8 घंटे होगी चर्चा
वक्फ बिल दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश होगा. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विपक्ष ने इस बिल पर 12 घंटे चर्चा की मांग की. हालांकि, सरकार ने इस बिल पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया है.
यह भी पढ़े लोकसभा में कल दोपहर 12 बजे पेश होगा वक्फ बिल, 8 घंटे होगी चर्चा
1:08 PM
राज्यसभा में भोजनावकाश, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
राज्यसभा में भोजनावककाश हो गया है. सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
1:06 PM
लोकसभा में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ बिल, विपक्ष ने की ये डिमांड
लोकसभा में कल 12 बजे वक्फ संशोधन बिल आएगा. विपक्षी दलों ने इस पर 12 घंटे चर्चा की मांग की है. बताया जाता है कि सरकार ने इस बिल के लिए 4 से छह घंटे चर्चा का समय तय किया है जिससे नाराज विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर दिया.
1:01 PM
एनडीए के सभी व्हिप को निर्देश- कल सुनिश्चित करें सभी सांसदों की मौजूदगी
लोकसभा में एनडीए के सभी घटक दलों के चीफ व्हिप से 2 अप्रैल को अपने सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ये भी कहा है कि जिन सांसदों को वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलने का मौका मिलेगा, वे बिल के मुख्य बिंदुओं पर बात करें और बोलते समय संयम बरतें. उत्तेजित न हों.
12:10 PM (एक घंटा पहले)
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होते ही हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही समाप्त होते ही हंगामा हो गया. विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर वेल में आ गए. स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने की अपील करते हुए कहा कि शून्यकाल महत्वपूर्ण समय होता है. उन्होंने कहा कि आप तख्तियां लहराएंगे तो सदन नहीं चलेगा. तख्तियां रखिए पहले नीचे. अखिलेश जी को समय दूंगा, बोलने दूंगा. आप बैठिए अपनी सीट पर. आप जो भी मुद्दे उठाना चाहेंगे शून्यकाल में, सबको उठाने दूंगा. आप सदन नहीं चलने देना चाहते. आपको नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा है यहां. नारेबाजी बाहर करिए. स्पीकर ने सपा सांसद छोटेलाल का नाम लेकर कहा कि प्ले कार्ड लेकर आएंगे तो सदन नहीं चलेगा. नारेबाजी करेंगे तो भी सदन नहीं चलेगा. सदन की कार्यवाही नियमों से चलती है. स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
11:56 AM (एक घंटा पहले)
न्यायिक प्रणाली में सुधार की जरूरत- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी जब अदालत की चौखट पर जाता है तो ये मानता है कि समय भले लग जाए पर न्याय जरूर मिलेगा. हाल में कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं कि न्यायप्रणाली में सुधार की जरूरत है. अपॉइंटमेंट से लेकर जजों के रिटायरमेंट तक, सुधार की जरूरत है. अब समय आ गया है कि कॉलेजियम खुद ही सुधार करे. एक स्वतंत्र और पारदर्शी नियुक्ति सिस्टम बने. पहले सीनियर एडवोकेट बनने के लिए अब एक प्रक्रिया है जिसके आधार पर पॉइंट देकर नियुक्ति की जाती है. ऐसा सिस्टम आए तो जजों की नियुक्ति में विश्वास बढ़ेगा. रिटायरमेंट के बाद सरकारें नियुक्तियां देती हैं. रिटायरमेंट के बाद नियुक्ति को लेकर एक प्रक्रिया लाई जाए. कहीं ना कहीं दो साल का कूलिंग ऑफ पीरियड जरूर लाया जाना चाहिए. ऐसा होता है तो न्यायिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा.
11:28 AM (2 घंटे पहले)
‘सरकार जनगणना कराने से बच रही’, राज्यसभा में बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनगणना में देरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तमाम युद्ध हुए, अन्य समस्याएं आईं लेकिन यह समय पर होती रही. महात्मा गांधी ने जनगणना को बहुत महत्वपूर्ण कार्य बताया था. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान और भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी जनगणना भी हुई थी. सरकार ने इस बार रिकॉर्ड देरी की है. जातिगत जनगणना भी हो सकती है. एससी-एसटी के डेटा आप रिकॉर्ड करते ही हैं, अन्य जातियों के रिकॉर्ड भी ले सकते हैं. दुनिया के कई देशों ने जनगणना करा ली है लेकिन सरकार कब कराएगी, ये कुछ स्पष्ट नहीं है. इस साल के बजट में जो आवंटन है, उसे देखकर लगता है कि सरकार जनगणना से बचना चाहती है. लंबी देरी के कारण लाखों नागरिक कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंच से बाहर हो चुके हैं. जरूरी और भरोसेमंद डेटा नहीं है. सरकार तत्काल जनगणना का काम शुरू हो और जातिगत जनगणना जल्दी कराना चाहिए.
11:27 AM (2 घंटे पहले)
रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में उठाया रामजीलाल सुमन की सुरक्षा का मुद्दा
रामगोपाल यादव ने कहा कि शुक्रवार को नोटिस दिया था और इसके बाद भी कुछ घटनाएं हुईं. कल ही अलीगढ़ के किसी व्यक्ति ने कहा कि रामजीलाल सुमन की कोई हत्या कर दे तो 25 लाख का इनाम दूंगा. मुझे मिल जाएं तो मैं ही उड़ा दूंगा. एक एमपी की सुरक्षा का सवाल है. नेता सदन और विपक्ष के नेता जब जो चाहें बोल लें, किसी को आपत्ति नहीं लेकिन इधर से सैकड़ों लोगों से आपने गाली दिलवा दी. सदस्य की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है. रामजीलाल सुमन जब कुछ बोलना चाहते थे, आपने उनको भी बोलने का मौका नहीं दिया. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये ऐसे सदस्य हैं जो नियमों के खिलाफ कभी बोलते नहीं. किसी सदस्य की सुरक्षाू को लेकर बात करना चाहते हैं तो इनको क्यों दर्द होता है.
11:16 AM (2 घंटे पहले)
टीएमसी ने उठाया मतदाता पहचान पत्र का मुद्दा
राज्यसभा में टीएमसी ने मतदाता पहचान पत्र के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. राज्यसभा में डोला सेन और सागरिका घोष समेत टीएमसी के कई सदस्यों ने मतदाता पहचान पत्र के मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की.
Advertisement
11:10 AM (2 घंटे पहले)
राज्य सरकारें बढ़ा सकती हैं पंचायतों में महिला आरक्षण की सीमा- मंत्री
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के जवाब में पंचायती राज मंत्रालय में राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी बघेल ने कहा कि पंचायतों में महिलाओं के लिए केंद्र की ओर से आरक्षण 33 फीसदी है लेकिन कई राज्यों में सरकार ने महिला आरक्षण 50 फीसदी तक दिया है. राज्य सरकारें चाहें तो महिला आरक्षण बढ़ा सकती हैं. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने ये भी कहा कि किसी वित्त आयोग की सिफारिश का पैसा तब जाएगा जब पिछले वित्त आयोग का 10 फीसदी से ज्यादा पैसा बकाया न हो.
11:06 AM (2 घंटे पहले)
लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू, राज्यसभा में सभापति ने सदस्यों को दी जन्मदिन की बधाई
लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भुवनेश्वर कालिता और दामोदर राव दिवाकोंडा को जन्मदिन की बधाई दी.
11:01 AM (2 घंटे पहले)
राज्यसभा में आएंगे ये दो बिल
राज्यसभा में भी आज दो बिल सूचीबद्ध हैं. के राममोहन नायडू वायुयान वस्तुओं में हित संरक्षण विधेयक, 2025 प्रस्तुत करेंगे. वहीं, सहकारिता मंत्री अमित शाह त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक 2025 पेश करने वाले हैं.
11:01 AM (2 घंटे पहले)
लोकसभा और राज्यसभा में अनुदान मांगों पर वक्तव्य देंगे इस्पात राज्यमंत्री
इस्पात मंत्रालय में राज्यमंत्री भूपति राजू वर्मा अपने मंत्रालय से संबंधित अनुदान मांगों के संबंध में लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में वक्तव्य देंगे.
11:00 AM (2 घंटे पहले)
कृषि मंत्रालय की अनुदान मांगों पर बयान देंगे शिवराज सिंह चौहान
लोकसभा में आज कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा का शिवराज सिंह चौहान जवाब देंगे. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर भी लोकसभा में बयान देंगे.
Back to top button
error: Content is protected !!