
कुचायकोट थाना कांड संख्या-122/25, दिनांक 30.03.2025, धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 के अभियुक्त 1. मुकेश पासवान पिता जलेश्वर पासवान साकिन मनियारी ऑफीस पुरसोतीपुर थाना शिंगारपुर, जिला बेतिया 2. बिहारी कुमार चौधरी, पिता श्रीराम अवध चौधरी, साकिन जेनी माधय के टोला, थाना नवतनपुर, जिला बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
विशम्भरपुर थाना कांड संख्या-67/25, दिनांक-30.03.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एव उत्पाद अधिनियम-2022 के अभियुक्त दिलसाद पिता फिरोज अंसारी, साकिन खैरटिया, थाना तरेया सुजान, जिला कुशीनगर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कटेया थाना कांड संख्या-160/25, दिनांक-25.03.25, धारा-137(2)/98/351(2) /352/3(5) बी०एन०एस० के अभियुक्त कृष्णा कुमार भगत पिता चन्द्रीका मौर्या, साकिन सतकोठवों, थाना उचकागांव, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उचकागाँव थाना कांड संख्या-119/25, दिनांक-30.03.25, घारा-30 (ए) बिहार गद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 के अभियुक्त छोटेलाल पासी पिता स्व० सुरज पासी साकिन साखे खाँस थाना उचकागाँव, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मीरगंज थाना कांड संख्या-99/25, दिनांक-010325 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 के अभियुक्त पकज गुप्ता उर्फ जेलर पिता शंभु साह साकिन पेवली बाजार, थाना मीरगंज, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
महम्मदपुर थाना कांड सख्या 58/25, दिनाक 30.03.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 के अभियुक्त सोनू कुमार पिता अरुण सिंह साकिन पट्टी जसौवली, थाना कोटवा, जिला पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
थावे थाना द्वारा शराब सेवन के आरोप में 1 पंकज कुमार पंवत पिता योगेन्द्र पंवत 2 मन्नु चौरसिया, पिता मनन चौरसिया दोनो साकिन लछवार, थाना थावे, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
भीरगंज थाना द्वारा शराब सेवन के आरोप में 1. रंजन तिवारी पिता बुधन तिवारी साकिन गायो मटिहानी 2. अनिश कुमार पिता मिन्दु प्रसाद साकिन बॉथ गोपी, दोनो थाना मीरगंज, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उचकागांव थाना द्वारा शराब सेवन के आरोप में रंजीत कुमार पिता छोटेलाल माझी, साकिन मलद्र पट्टी, थाना उचकागाँव, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
नगर थाना द्वारा शराब सेवन के आरोप में 1. संजय कुमार यादव 2. अजय कुमार यादव दोनो पे० विरेन्द्र यादव साकिन विष्णु चिनी मिल थाना नगर जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।