दुनिया
एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ ने किया भारत सरकार पर मुकदमा, कहा- IT एक्ट का इस्तेमाल कर कंटेंट कर रहे ब्लॉक

कंपनी ने कहा है कि कंटेंट हटाने के लिए लिखित में कारण बताना आवश्यक है और फैसला लेने से पहले उचित सुनवाई की व्यवस्था करनी होती है. कंपनी के अनुसार प्लेटफॉर्म के संचालन को प्रभावित किया जा रहा है.
एलन मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प ने कर्नाटक हाईकोर्ट में भारत सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है. उन्होंने भारत सरकार के आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) पर सवाल उठाए हैं. कंपनी का कहना है कि यह नियम एक गैरकानूनी और अनियमित सेंसरशिप सिस्टम बनाता है, जिसके तहत कंटेंट को ब्लॉक कर प्लेटफॉर्म के संचालन को प्रभावित किया जा रहा है.