देश

आधार से लिंक नहीं हुआ वोटर आईडी तो क्या वोट नहीं डाल पाएंगे आप? जान लीजिए जवाब

Voter ID Aadhaar Link: चुनाव आयोग की ओर से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए योजना का ऐलान किया है. किसी का वोटर कार्ड आधार से लिंक नहीं होता. तो क्या वह वोट नहीं डाल पाएगा. जानें जवाब. 

Voter ID Aadhaar Link: भारत में रहने वालों को बाकी देशों की तरह ही कई दस्तावेजों की जरूरत होती है. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. कई दस्तावेजों इनमें कुछ खास कामों के लिए इस्तेमाल होते है. जैसे कि आप विदेश यात्रा करने जाना चाहते हैं. तो आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा आपको बैंकिग और इनकम टैक्स से जुड़ा कोई काम करना होता है.

तो उसके लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. तो वहीं वोट डालने के लिए वोटर आईडी की जरूरत होती है. बिना इन दस्तावेजों के यह काम नहीं हो पाते हैं. हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए योजना का ऐलान किया है. अगर किसी का वोटर आईडी आधार से लिंक नहीं होता. तो क्या वह वोट नहीं डाल पाएगा. चलिए बताते हैं इसका जवाब.

वोटर आईडी आधार से लिंक नहीं तो वोट नहीं डाल पाएंगे?

चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को आधार से लिंक करने का प्लान बनाने का ऐलान किया है. जिन लोगों का वोटर आईडी आधार से लिंक नहीं होगा. उन लोगों का वोटर आईडी निरस्त हो जाएगा. इस बीच कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या जिन लोगों का वोटर आईडी आधार से लिंक नहीं होगा. तो क्या वह वोट नहीं डाल पाएंगे.

तो आपको बता दें अगर किसी का वोटर आईडी निरस्त हो जाता है. तो फिर उसका नाम वोटर लिस्ट में भी नहीं आएगा. बता किसी के पास भले ही भले ही वोटर आईडी नहीं है. लेकिन अगर उसका नाम वोटर लिस्ट में है. तो वह वोट डाल सकता है. इसके लिए वोटर आईडी न हो तो आधार या अन्य किसी पहचान पत्र को मतदान केन्द्र पर साथ ले जाया जा सकता है.

क्यों किया जा रहा है वोटर आईडी आधार से लिंक?

आपको बता दें अभी भी भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं. जिनके पास एक से ज्यादा वोटर आईडी मौजूद है. और इस वजह से फर्जी वोटिंग भी होती है. आधार से वोटर आईडी लिंक होने के बाद फर्जी वोटर आईडी को हटाया जा सकेगा और एक व्यक्ति के पास सिर्फ एक वोटर आईडी ही होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!