स्व. डॉ. हरिहर प्रसाद बरनवाल की पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व कम्बल वितरण, लालीपार में उमड़ा जनसैलाब।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
हाटा कुशीनगर,स्थानीय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लालीपार में रविवार को समाजसेवा और मानवता का प्रेरक उदाहरण देखने को मिला। स्वर्गीय डॉ. हरिहर प्रसाद बरनवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर बरनवाल परिवार द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, दवा वितरण, नेत्र परीक्षण तथा कम्बल वितरण का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व उनके सुपुत्र देवेन्द्र बरनवाल एवं धर्मपत्नी बिंदु देवी ने किया।शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों व युवाओं सहित 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां, चिकित्सकीय परामर्श एवं नेत्र परीक्षण के बाद चश्मे भी प्रदान किए गए।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए दर्जनों गरीब मजदूरों, असहाय वृद्धों और जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई। सेवा पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और आंखों में भावुकता स्पष्ट दिखी।कार्यक्रम में पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष नीरज वर्मा तथा हाटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में ढाढ़ा चीनी मिल के महाप्रबंधक आर.के. गुप्ता, विश्व हिन्दू महासभा (कुशीनगर) के जिला महामंत्री प्रतीक बरनवाल तथा बरनवाल महासभा हाटा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बरनवाल शामिल रहे।अतिथियों ने बरनवाल परिवार की सराहना करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों की स्मृति में इस प्रकार के सेवा कार्य समाज के लिए अनुकरणीय हैं।कार्यक्रम की शुरुआत स्व. डॉ. हरिहर प्रसाद बरनवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद स्वयं आयोजकों द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए।कार्यक्रम के दौरान फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रख्यात कवि नंदलाल विद्रोही की ओजपूर्ण एवं हास्य से भरपूर रचनाओं ने माहौल को जीवंत कर दिया। संचालन विजय यादव ने किया। अंत में बरनवाल परिवार ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों व ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समाजसेवा जारी रखने का संकल्प लिया।




