पति ने 26 लाख के लिए पत्नी को मारा:दोस्त के साथ मिलकर की हत्या, पटना के जानीपुर की घटना; दोनों गिरफ्तार।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार
पटना के जानीपुर में माला देवी मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया है। महिला के पति ने ही उसकी हत्या की थी। इस मामले में पति सुबोध शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दोस्त कुणाल किशोर को भी अरेस्ट किया है।
सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि माला देवी ने हाल ही में 26 लाख रुपए की जमीन बेची थी। जब पति सुबोध शर्मा ने उनसे पैसे मांगे, तो माला देवी ने देने से इनकार कर दिया।इसके अलावा, सुबोध शर्मा को अपनी पत्नी के अन्य पुरुषों से संबंध होने का भी संदेह था, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
इन्हीं कारणों से सुबोध शर्मा ने अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई। दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को मारा उसने अपने दोस्त कुणाल किशोर की मदद ली। सुबोध ने माला देवी को जहानाबाद से पटना में जमीन देखने के बहाने बुलाया।
इसके बाद, 11 जनवरी की रात गाजाचक गांव के पास माला देवी को गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबोध शर्मा ने इस काम के लिए अपने दोस्त कुणाल किशोर को 2.50 लाख रुपए दिए थे।
यह घटना जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजाचक मुरादपुर के पास हुई थी।
आरोपी बार-बार बयान बदलते रहे भानु प्रताप सिंह ने बताया,घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण पुलिस के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण ब्लाइंड केस था।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तकनीकी सेल की मदद से जांच शुरू की। जांच के दौरान, पति सुबोध शर्मा के बार-बार बयान बदलने और संदिग्ध जवाब देने से पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने सुबोध शर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया’।
पुलिस ने सुबोध शर्मा और उसके दोस्त किशोर कुणाल को गिरफ्तार कर लिया है।
अब पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार की तलाश शुरू कर दी है।



