प्रेम प्रसंग में मर्डर का खुल गया राज; कैसे की हत्या? गोपालगंज पुलिस ने चार आरोपितों को दबोचा.

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार
कटेया(गोपालगंज)। कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में 20 वर्षीय युवक अनिल कुशवाहा की हत्या कर शव को खेत में फेंक देने के मामले में मृतक की मां के बयान पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की है।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक विधि विरुद्ध किशोर को पकड़ा और अन्य चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है,शनिवार की अल सुबह मोहनपुर गांव के बाहर खेत में युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर कटेया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की।
मृतक की मां ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि अनिल का गांव की एक युवती से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार देर रात युवती ने अनिल को अपने घर बुलाया, जहां उसके स्वजनों ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया।
इस मामले में अमृता कुमारी, दीपक बैठा, परशुराम बैठा, इंद्रावती देवी और दीपक बैठा की पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी की गई।पुलिस केआ पसपओने अमृता कुमारी, परशुराम बैठा, इंद्रावती देवी और दीपक बैठा की पत्नी तारा देवी को गिरफ्तार किया। वहीं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। *सुबह में दी गई थी धमकी* मृतक की मां ने यह भी आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह युवती के दोनों भाइयों ने खुलेआम धमकी दी कि ‘हमने हत्या कर दी है, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
‘ पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। *गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से हुई झड़प* पुलिस द्वारा दो आरोपियों को हिरासत में लेने के दौरान आक्रोशित भीड़ ने उन्हें पुलिस के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने साहस दिखाते हुए आरोपियों को सुरक्षित बाहर निकाला।सूचना पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को देख भड़के थे स्वजन पुलिस सूत्रों के अनुसार, देर रात अनिल कुशवाहा परशुराम बैठा के घर गया था।
परिवार के सदस्यों ने युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसी बात से आक्रोशित होकर परिवार के सदस्यों ने अनिल का गला मफलर से घोट कर हत्या कर दी और शव को पास के खेत में फेंक दिया। बरामद किए गए मोबाइल से खुलेगा राज पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। जांच के बाद कई अहम तथ्य सामने आने की संभावना है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




