https://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifदुनियादेशबिहारबॉलीवुडमहाराष्ट्रयूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

पावर स्टार पवन सिंह व रवि किशन की सुरों से भोजपुरी गीतों की महफील लगी झूमा गोरखपुर महोत्सव. 

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार 

गोरखपुर,महोत्सव के दूसरे दिन की शाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भोजपुरी नाइट से सजी. पावर स्टार पवन सिंह के सुरों से भोजपुरी गीतों की महफिल लगी. पवन के मंच से लोकगायक विनय तिवारी, लिटिल स्टार आर्यन और शिवानी के गीतों का सिक्का भी खूब चला. सांसद रवि किशन ने रही-सही कसर पूरी कर दी. अपने जोरदार संवाद व अंदाज से महोत्सव परिसर में भोजपुरी का रंग जमा दिया. भोजपुरी माटी की सोंधी खुशबू बिखेरकर धमाल मचा दिया. मौजूद सभी श्रोताओं को झूमा दिया.

गीतों से बना माहौल

भोजपुरी नाइट का मंच सबसे पहले संचालक राजीव रंजन के आमंत्रण पर विनय तिवारी ने संभाला. भजन सुनाकर मां भगवती के चरणों में शीश नवाया. उसके बाद लोकप्रिय गीतों को सुनाया. ‘भगवान वड़ी फुर्सत से तोहरा के वनवले वाड़े’ गाकर माहौल बनाया. इसी क्रम में लिटिल स्टार आर्यन मंच पर बुलाए गए. आर्यन ने किसी के बाप की नहीं अयोध्या’ सुनाकर जोश भरा और ‘तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाला’ व ‘कश्मीर के फुट लागेलू’ सुनाकर लोकगीतों का सिलसिला आगे बढ़ाया. उसके बाद जब संचालक ने पवन सिंह को मंच पर बुलाया तो श्रोता उत्साहित हो गए.

हंसेलू त भाग हमार...

सासद रवि किशन के साथ मंच पर आए पवन का सभी ने शोर मचाकर जोरदार स्वागत किया, पवन ने भी उनका मान रखा और ‘हसेलूत भाग हमार जाग जाला’ सुनाकर अपने गीतों के सिलसिले की शानदार शुरुआत की. उसके बाद ‘सनेहिया लगावल बहुत बात नइखे’, ‘आई हो दादा कइसन पियवा का चरित्तर बा’, ‘तोहरा राजाजी के दिलवा टूट जाई’ जैसे अपने मशहूर गीत सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!