
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
बिहार के भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ निगरानी विभाग का एक्शन लगातार जारी है। निगरानी विभाग की टीम ने मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
दरअसल, निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि छौड़ादानो अंचल के भेलवा पंचायत का राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार जमीन के दाखिल खारिज और परिमार्जन के नाम पर एक शख्स से रिश्वत की मांग कर रहा है। निगरानी विभाग की टीम ने पहले मामले की जांच की।जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद धावा दल का गठन किया गया।
सोमवार की सुबह निगरानी की टीम मोतिहारी पहुंची और जब आरोपी राजस्व कर्मचारी जमीन मालिक से पांच हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, तभी धावा बोल दिया और घूसखोर राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ धर दबोचा।
जानकारी देते हुए निगरानी डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी जिससे 12 हजार रुपए घूस के तौर पर मांगा था लेकिन पीड़ित किसान रामबाबू प्रसाद गरीब था इसलिए 5 हजार रुपए देने को तैयार हुआ और आज रुपए लेते सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।आरोपी से पूछताछ के बाद निगरानी विभाग की टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई, जहां उसे निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, मोतिहारी में निगरानी के इस एक्शन से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।



