
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
मुजफ्फरपुर: जिले की कथैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उजरी ठिकहाँ गांव निवासी सचिन कुमार को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस, एक तलवार और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि उसने नए साल के मौके पर अपना दबदबा यानी ‘भौकाल’ बनाने के उद्देश्य से ये हथियार जमा किए थे। ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर के अनुसार, पुलिस ने कांड संख्या 01/26 दर्ज कर आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है और इस मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।




