E-Paperटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारमहाराष्ट्रयुवायूपीराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनहुला में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस। 

शक्ति कुमार ✍️ 

गोपालगंज! कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनहुला में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया एवं गणतंत्र दिवस के महत्व को मुख्य अतिथियों ने बताया।

उल्लेखनी है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनहुला में सोमवार की प्रातः काल विद्यालय प्रांगण में देश भक्ति की भावना के साथ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद स्व० नगीना राय की धर्मपत्नी इंदु देवी ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण किया जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया और छात्र छात्राओं ने जय हिन्द और वन्दे मातरम की गगन भेदी नारे लगाए।

इंदु देवी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ दिल्ली के लाल किले पर ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया।

यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है जो हमारे देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की प्रतीक है।

हमें अपने महापुरुषों के योगदान को याद करना चाहिए। संबोधित में उन्होंने आगे कहा कि सोनहुला में स्थित यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा है और ग्रामणी अंचल के विद्यार्थियों के उत्थान में विशेष योगदान दे रहा है।

इस अवसर पर सेवा निवृत न्यायाधीश मनोज राय, भूतपूर्व प्रधानाध्यापक कैलाश राय, प्रधानाध्यापक रतिकांत शुक्ला, सहायक शिक्षक ओमप्रकाश राय, दिगम्बर कुमार राय, विनय पांडेय, स्वाति झा, नागेंद्र, विवेक, सतार, दीपक एवं सभी शिक्षक , ग्रामवासी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!