गोपालपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में 54 लीटर शराब बरामद, पांच गिरफ्तार।

शक्ति कुमार ✍️
गोपालपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में 54 लीटर शराब बरामद, पांच गिरफ्तार।
थाना प्रभारी आशुतोष के कार्रवाई से शराब तस्करों में मचा हड़कंप।
गोपालगंज/ यूपी बिहार बॉर्डर सीमावर्ती क्षेत्रों में गोपालपुर पुलिस द्वारा जाँच के दौरान 36 लीटर देशी शराब एवं 18 लीटर विदेशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार एवं एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया तथ 05 पॉच मोटरसाईकिल जप्त कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में ग्राम संगवाडीह के पास वाहन जॉच के क्रम में 36 लीटर देशी शराब के साथ अंकुर कुशवाहा पे०-सुरेश भगत, सा०-साहपुर पखरिहार, संदीप कुमार, पे०-जोधन साह, सा0-गद्दी टोला देउरवा,जैकी कुमार महतो,पे०-धमेन्द्र महतो, सा०-माफी गुरियॉव, थाना-कटेया गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया एवं तीन मोटरसाईकिल को जप्त किया गया तथा 18 लीटर विदेशी शराब के साथ फरीद अली, पे०-पन्ना लाल गद्दी, तेज प्रकाश कुमार पे०-कन्हैया सिह, दोनों सा०-हदमौल को गिरफ्तर करते हुए दो मोटरसाईकिल को जप्त किया गया एवं एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।

थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि शराब तस्करों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी, पुलिस तस्करी पर शत् प्रतिशत रोक लगाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।




