
शक्ति कुमार ✍️
गोपालपुर नवागत थाना प्रभारी आशुतोष कुमार कि इस कार्रवाई से तस्करों में मची हड़कंप।
गोपालगंज ! पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पशु तस्करी पर रोक लगाने हेतु जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चलायें जा रहे है।
इसी क्रम में गोपालपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार को गुप्त सूचना मिलते ही तुरंत ही अपने दल बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच की गई और वाहन जांच के क्रम में ग्राम जलेबिया मोड़ के पास से एक पिकअप वाहन की जांच की गई।
जांच के क्रम में बड़ी सफलता हासिल की वाहन पर लदे 06 मवेशियों के साथ पशु तस्कर 1. सलाउदीन अली पे० गयासुदीन साह 2. कुर्बान अली पे0 राजा साह 3. नौशाद अली पे० ताहिद हुसौन तीनों सा० अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जिला गेपालगंज।
4. रितेश शर्मा पे० योगेन्द्र शर्मा सा० बहादुरपुर थाना मरैया जिला कुशीनगर (उ० प्र०) को को गिरफतार किया गया है एवं एक चार चक्का टियागो वाहन को भी जप्त किया गया है।
पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।




