E-Paperक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियापंजाबबॉलीवुडयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

गोपालगंज SP की रोमांटिक लव स्टोरी :ट्रेनिंग से शुरू हुआ इश्क जानें गोपालगंज SP की पूरी रोमांटिक लव स्टोरी किसी इंप्रेशन से कम नहीं।  

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️ 

गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित और पूर्व आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा की प्रेम कहानी Genz के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है.

दोनों की पहली मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी, जहां पहली ही नजर में अवधेश दीक्षित दिल हार बैठे. शादी के बाद भी दोनों को लंबे समय तक लॉन्ग-डिस्टेंस मैरिज में रहना पड़ा।

इस प्रेम कहानी की शुरुआत 2019 में हुई. उस वक्त अवधेश दीक्षित हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे थे, जबकि काम्या मिश्रा मसूरी में फाउंडेशन कोर्स के दौरान दोनों को एक ही गांव में प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला. इसी प्रोजेक्ट के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई. कहते हैं न, कुछ रिश्ते पहली नजर में ही दिल पर असर कर जाते हैं. अवधेश और काम्या की कहानी भी कुछ ऐसी ही रही. अवधेश दीक्षित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली मुलाकात और महज दस मिनट की बातचीत में ही उन्हें एहसास हो गया था कि यही उनकी जीवनसाथी होंगी. पहली नजर में ही दिल पर लाठीचार्ज हो गया.

अवधेश बताते हैं कि दोनों को एक ही तरह की चीजें पसंद थीं. खाने से लेकर लाइफ स्टाइल तक एक था, तभी मन में ख्याल आया कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले अवधेश ने ही घुटनों पर बैठकर काम्या को गुलाब का फूल दिया और अपने प्यार का इजहार किया. काम्या ने भी तुरंत हां कह दी.

लेकिन यह लव स्टोरी इतनी आसान भी नहीं थी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शादी जरूर हुई, लेकिन इसके बाद भी दोनों का रिश्ता लंबे समय तक लॉन्ग डिस्टेंस में रहा. उदयपुर में एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग हुई. हालांकि, शुरुआत में काम्या मिश्रा को हिमाचल प्रदेश कैडर मिला था, जबकि अवधेश को बिहार कैडर आवंटित हुआ. बाद में काम्या मिश्रा ने कैडर चेंज कराया और बिहार आ गई.

अवधेश दीक्षित बताते हैं कि हम दोनों ने पहले ही यह चर्चा कर ली थी कि हमारी शादी कहीं न कहीं लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज ही रहेगी, क्योंकि दोनों की पोस्टिंग अलग-अलग जगहों पर होगी. मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि मुझे काम्या जैसी पत्नी मिलीं, जिन्होंने हर परिस्थिति में काफी एडजस्ट किया. हालांकि, लॉन्ग डिस्टेंस में लंबे इंतजार करने के बाद मिलने का अनुभव सबसे अच्छा होता है.

फिलहाल काम्या मिश्रा ने आईपीएस पद से इस्तीफा दे दिया है और अब बतौर उद्यमी अपना जीवन जी रही हैं. वहीं, अवधेश दीक्षित वर्तमान में गोपालगंज के एसपी के पद पर तैनात हैं. दोनों अक्सर छुट्टियों पर घूमने जाते हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!