
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
बिहार गोपालगंज:आज दिनांक 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गोपालगंज जिले में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर अम्बेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त गौरव कुमार की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतंत्र को सशक्त बनाना एवं मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को उनके दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। अधिकारियों द्वारा बीएलओ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा गया कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं नव-मतदाताओं के पंजीकरण में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पाण्डेय, विशेष कार्यं पदाधिकारी संदीप कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्या, भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता दिलीप कुमार सहित जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गोपालगंज जिले के लिए गौरव का क्षण भी सामने आया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर पवन कुमार सिन्हा, , जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, गोपालगंज को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत जिले में किए गए उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले में निर्वाचन व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु किए गए उल्लेखनीय प्रयासों का प्रतिफल है।
बताया गया कि इस सम्मान के पीछे मतदाता सूची के शुद्धिकरण, पारदर्शिता सुनिश्चित करने, नव-मतदाताओं के पंजीकरण, तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में जिला प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा है। जिले में निर्वाचन कार्यों के सफल, निष्पक्ष एवं सुचारु संचालन के लिए पवन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किए गए कार्यों की राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा की जा रही है।



