E-Paperक्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending
गोपालगंज=बसंत पंचमी एवम सरस्वती पूजा को लेकर एसपी विनय तिवारी ने समस्त जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाईयां दी।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
गोपालगंज एसपी शांति पूर्ण माहौल में इस पर्व को मनाने की अपील की।
एसपी विनय तवारी ने बताया की सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सादे एवम वर्दी में 300सौ पुलिस पदाधिकारी एवम 800,सौ से ज्यादा पुलिस जवान की तैनाती की गई।
जो वाहन और बाइक से गश्त कर रहे हैं।इसके साथ ही जिले के सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहने का सख्त निर्देश दिया गया है।
इन सभी गति विधियो पर जिला मुख्यलाय से निगरानी रखी जा रही है।
किसी प्रकार के अफवाह या गड़बड़ी करने वाले पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।



