थानाध्यक्ष ने बरामद आभूषण चोरी के मामले में कराई प्राथमिकी।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
गोपालगंज,थावे दुर्गामंदिर में चोरी की घटना के बाद बरामद कुछ आभूषण के बारे में थानाध्यक्ष ने थाना में अपराधकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बीते शनिवार की सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली की थावे मंदिर में हुई चोरी की घटना में शामिल कुछ अपराधकर्मी रिखईटोला के पुरब थावे -केशोपुर रोड में में एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना करने की योजना बना रहे है। जब पुलिस टीम रिखईटोला से लगभग एक किलोमीटर पुरब थावे -केशोपुर रोड में पंहुचा तो देखा कि रोड के किनारे कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा है।
जो पुलिस की गाड़ी क़ो देखते हुए इधर उधर भागने लगे। रुकने का इशारा करने पर अपराधियों द्वारा पुलिस पर चार राउंड फायरिंग करते हुए भागने लगे। जिसमे से एक अपराध कर्मी क़ो रंगे हाथ देशी कट्टा के साथ पकड़ लिया गया। पकड़ाए हुए व्यक्ति पूर्वी चम्पारण जिला के (मोतिहारी )गोविन्दगंज थाना के राजेपुर वार्ड 12 एवं वर्तमान पता भोजपुर जिला (आरा ) के शाहपुर थाना के रानी सागर के अनवर अंसारी का पुत्र इजमामूल आलम बताया जाता है।तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और एक अनलोड खोखा बरामद हुआ। इसके साथ ही उसके पास से जींस के दाहिने पॉकेट से एक मिट्टी लगा हुआ काले रंग के पॉलीथिन से सोने के मुकुट का टुटा हुआ छोटा बड़ा 11टुकड़ा बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान इजमामूल ने बताया कि मै और मेरा साथी शरीफ साई और शरीफ साई का भाई गुड़न साई, दीपक राय और दो अन्य जिसका नाम नहीं मालूम है, हम सभी मिलकर 17 दिसम्बर क़ो थावे दुर्गामंदिर में सोने का मुकुट, हार, छतरी और लाकर का चोरी किए थे।पकड़े जाने के डर से चोरी का आभूषण झाड़ी के पास गड्ढा खोदकर छिपा दिया गया था। आज हमलोग चोरी का सभी सामान का बटवारा करने आए थे।
हमलोग सोने का मुकुट एवं हार तोड़कर अपना अपना हिस्सा बटवारा करके जाने वाले ही थे कि पुलिस आ गई। थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार इजमामूल आलम के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी के साथ ही फरार आरोपी नगर थाना के अरार के शरीफ साई और दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस फरार आरोपितो के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है।छापेमारी टीम में प्रशिक्षु एसआई अवधेश कुमार, कृष्णा कुमार, नीरज कुमार पांडेय व पप्पू तिवारी आदि पुलिस बल शामिल थे।




