E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifदुनियादेशधर्मबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

पटना पुलिस ने सीबीआई के दो फर्जी अधिकारियों को पकड़ा, फेक आईडी के साथ पटना एयरपोर्ट पर घूम रहे थे। 

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार 

GTV UP BIHAR NEWS 

पटना में हवाईअड्डा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को फर्जी केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) पहचान पत्र के साथ दबोच लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर पटना एयरपोर्ट के आसपास घूम रहे हैं,सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और एयरपोर्ट पर दोनों संदिग्धों को रोककर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उनके पास से फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुए।

यही नहीं, उनकी मोटरसाइकिल पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो चस्पा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इस पूरे प्रकरण पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01 सचिवालय, डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि फर्जी पहचान पत्र के आधार पर किसी भी संवेदनशील इलाके में घूमना गंभीर अपराध है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!