
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
सलेमगढ कुशीनगर । थाना तरयासुजान अंतर्गत पुलिस चौकी तीनफेडिया के चौकी प्रभारी की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बीती देर रात एक अनहोनी घटना होने से बच गई।
चौकी प्रभारी शिवम द्विवेदी की कर्तव्यनिष्ठा और सक्रियता ने न सिर्फ एक परिवार को टूटने से बचाया, बल्कि पुलिस पर लोगों के विश्वास को भी और मजबूत किया। बताया जाता है कि माल्हो ग्राम निवासी बादल पुत्र हरिलाल ने बीती रात करीब 09-00 बजे पुलिस चौकी तीनफेडिया पहुंचकर मौखिक सूचना दी कि घरेलू नोकझोंक के बाद उसकी पत्नी चंदा देवी दोपहर करीब दो बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है।
महिला सात माह के मासूम बच्चे को घर पर छोड़ गई थी। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका, जिससे परिवार की चिंता बढ़ती जा रही थी।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शिवम द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिना देर किए दो पुलिस टीमों का गठन किया।
लगभग एक घंटे तक सतत प्रयास और संभावित स्थानों पर तलाश के बाद त्वरित और मानवीय कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
रातोंरात यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी पुलिस टीम ने महिला को सकुशल खोज निकाला।
चौकी प्रभारी ने महिला को समझा-बुझाकर पारिवारिक महत्व का अहसास कराया और उसे उसके पति व बच्चों के पास सुरक्षित घर भेजा।
पुलिस की इस कार्यशैली से शिवम द्विवेदी को संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सजग और संवेदनशील पुलिस व्यवस्था समाज में कितनी अहम भूमिका निभा सकती है।




