E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशयुवायूपीराजस्थानलोकल न्यूज़

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक  केशव कुमार के निर्देशन  में एंटी-करप्शन हेतु एक विशेष WhatsApp न0 किया गया जारी। 

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️ 

ज़ीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन दलाल प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही अब तय।

जनपद कुशीनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान हुआ जारी।

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक  केशव कुमार के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में एंटी-करप्शन हेतु एक विशेष WhatsApp नंबर 7839862229 जारी किया जा रहा है

जनपद वासियों से अपील है कि यदि पुलिस विभाग के किसी कर्मचारी (जैसे—विवेचक, यातायात पुलिसकर्मी, बीट आरक्षी आदि) या पुलिस कार्यालय की किसी भी शाखा में रिश्वत/उत्कोच मांगा जा रहा हो, तो बेझिझक इस WhatsApp नंबर पर शिकायत दर्ज करें।

⁠अगर चरित्र सत्यापन , विभिन्न प्रकार के वेरिफिकेशन, passport Verification, मुक़दमा लिखवाने के लिए , विवेचना के दौरान , ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के द्वारा अगर किसी भी प्रकार पैसे की माँग की जाती है तो तत्काल सूचित करें।

– ⁠कृपया शिकायत के साथ अगर कोई साक्ष्य उपलब्ध हो तो अवश्य भेजें।सभी उपलब्ध साक्ष्य (फोटो, वीडियो, ऑडियो, चैट स्क्रीनशॉट आदि) हो तो उसे भी संलग्न करें।

साथ ही अगर आपकी जानकारी में ये आता है कि किसी भी थाने पर किसी दलाल प्रवृत्ति के व्यक्ति का आना जाना है जिससे आम जनमानस को न्याय मिलने में कठिनाई आ रही है तो तत्काल ऐसे व्यक्ति की भी शिकायत इस नंबर पर की जा सकती है।

सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएग।

यह सेवा 24 घंटे चालू रहेगी — आप कभी भी, किसी भी समय शिकायत भेज सकते हैं।

इस नंबर पर उपरोक्त के अलावा कोई और समस्या या कोई और प्रार्थना पत्र / शिकायत ना भेजें। उसके लिए पूर्व से उपलब्ध थाना स्तर एवं अन्य अधिकारियों के cug नंबर पर शिकायत दर्ज करायें।

यह नंबर केवल भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत के लिए है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!