कुशीनगर,नव वर्ष मेले के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी कसया व क्षेत्राधिकारी कसया द्वारा आयोजित की गई पीस कमेटी मीटिंग.

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर,महापरिनिर्वाण स्थली में नव वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं एवं शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक महत्वपूर्ण पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कसया एवं क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह ने की। बैठक में नगरपालिका कुशीनगर के प्रतिनिधि, स्थानीय दुकानदार, व्यापारी संघ के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रमुख एवं क्षेत्र के अन्य सभ्रांत/प्रमुख व्यक्तियों ने सक्रिय भाग लिया।
बैठक में क्षेत्राधिकारी महोदय ने आयोजकों से उनकी तैयारियों, समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत वार्ता की। थाना पुलिस द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं नागरिक सुविधाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्री कुन्दन कुमार सिंह ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि नव वर्ष मेले के दौरान आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं शांति बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक तत्वों से सहयोग न करें। प्रशासन हर हाल में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।




