कुशीनगर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पांच दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का किया गया आयोजन।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर जनपद में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती(सुशासन दिवस) के अवसर पर जनपद कुशीनगर में आज “सांसद खेल महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है।
यह पांच दिवसीय खेल महोत्सव दिनांक 25 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 तक जिला क्रिडा स्टेडियम, कुशीनगर में आयोजित किया जा रहा है।
महोत्सव आज का शुभारम्भ माननीय सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे जी, जिलाधिकारी कुशीनगर महेन्द्र तंवर, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार तथा अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य एवं अतिथियों बड़ी संख्या में उपस्थित युवा खिलाड़ियों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संबोधन भी सभी उपस्थित खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ सुना गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना, अनुशासन एवं दृढ़ संकल्प की महत्ता पर प्रकाश डाला, साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास व बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।


