E-Paperक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़धर्मपंजाबमध्य प्रदेशमहाराष्ट्र
गोपालगंज- थावे दुर्गा मंदिर में अगले आदेश तक श्रद्धालुओ की वीआईपी दर्शन पर पुरी तरह रोक।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
गोपालगंज- थावे दुर्गा मंदिर में अगले आदेश तक श्रद्धालुओ की वीआईपी दर्शन पर पुरी तरह रोक। लगा दी गई है।सदर एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि थावे दुर्गा मंदिर में पिछले बुधवार यानी 17 दिसंबर की रात में मां की आभूषण चोरी की घटना के बाद वीआईपी दर्शन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
जबतक चोरी की घटना की जांच पड़ताल चलेंगी तब तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगी रहेगी।मां की चोरी हुई आभूषण की घटना के उजागर होने के बाद ही वीआईपी दर्शन के लिए बोला जाएगा।तब तक किसी भी तरह का वीआई दर्शन बंद है।
मौके पर दुर्गामंदिर न्यास समिति के प्रबंधक अमरेंद्र दुबे और न्यास समिति के कर्मी मौजुद थे।



