कुशीनगर,आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामग्रियों का वितरण 04 व 05 नवंबर को।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE
कुशीनगर,जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री प्राप्त हो चुकी है। यह सामग्री माह- अगस्त 2025 के आपूर्ति आदेश के अनुसार है। मुख्य विकास अधिकारी, कुशीनगर के निर्देशानुसार जनपद के सेवरही, पडरौना, कप्तानगंज, विशुनपुरा, रामकोला,फाजिलनगर,
तमकुहीराज एवं (शहर पडरौना नगरी माह-जुलाई अगस्त सितंबर-2025) के परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केन्द्रों से उपरोक्त सामग्री का वितरण दिनांक 04 व 05 नवंबर 2025 को किया जायेगा। उक्त दिवस को सेवरही, पडरौना, कप्तानगंज, विशुनपुरा, रामकोला,फाजिलनगर,
तमकुहीराज एवं (शहर पडरौना नगरी माह-जुलाई अगस्त सितंबर-2025) परियोजना के सी०डी०पी०ओ० व मुख्य सेविका भ्रमणशील रहेगें और कम से कम 05 केन्द्रों का भ्रमण करेंगें।
उन्होने बताया कि 6 माह से 03 वर्ष के बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 1 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 मिलीलीटर। 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 500 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 500 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 500 ग्रा0। गर्भवती एवं धात्री महिलाओ को गेहॅू दलिया प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 मिलीलीटर। अति कुपोषित बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 मिलीलीटर लाभार्थियो को वितरण किया जायेगा।
वितरण दिवस को उक्त विकास खण्ड के ग्राम प्रधान/स्वयं सहायता समूह भी वितरण स्थल पर मौजूद रहेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा उक्त वितरण दिनांक 04 व 05 नवंबर -2025 को किये जाने की सूचना ग्राम प्रधान/सभासद और अन्य जनप्रतिनिधियों को दिया जायेगा।




