E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

कुचायकोट विधानसभा मे राजनीतिक गलियारों में चुनावी चर्चा को लेकर हलचल हुई तेज। 

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️ 

GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️ 

कुचायकोट बिहार विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सभी दलों के कार्यकर्ता और समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत-हार के जोड़-घटाव में जुट गए हैं। हर बूथ से मिले फीडबैक और मतदान प्रतिशत के आधार पर समर्थक अपने-अपने तरीके से परिणाम का आकलन कर रहे हैं।

कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चा अपने चरम पर है। कहीं प्रत्याशी बढ़त का दावा कर रहे हैं तो कहीं विपक्षी दल पलटवार में लगे हैं। 

चाय की दुकानों, चौक चौराहों और सामाजिक जमावड़ों में बस एक ही सवाल गूंज रहा है, इस बार जनता का फैसला किसके पक्ष में जाएगा?

 मतदान के बाद समर्थक देर रात तक बैठकें कर अपने बूथ एजेंटों से रिपोर्ट जुटा रहे हैं। कई स्थानों पर मतदाताओं के रुझान पर चचर्चा का दौर जारी है

समर्थक संभावित वोटों की गणना कर अनुमान लगा रहे हैं कि किसे कितनी बढ़त मिल सकती है। जानकारों का कहना है कि इस बार मुकाबला कांटे का रहने वाला है। जातीय समीकरण, प्रत्याशियों की छवि और स्थानीय मुद्दों ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। नए चेहरों ने कई जगह पुराने नेताओं को कड़ी चुनौती दी है।

 स्थानीय मतदाताओं का मानना है कि जनता ने इस बार चुपचाप मतदान किया है, जिससे परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं।

अब सभी की निगाहें 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। ईवीएम में बंद जनता का फैसला किसके पक्ष में जाएगा, इसे लेकर हर राजनीतिक दल में उत्सुकता चरम पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!