जन सेवा का अर्थ है जन-साधारण या जनता के हित में उपकार के लिए किया गया कोई भी कार्य — अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार
GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️
गोपालगंज बिहार,। जन सेवा में लोगों की ज़रूरतों को पूरा करना, समस्याओं का समाधान करना और समाज की भलाई के लिए कार्य करना शामिल है। इसे “पब्लिक सर्विस” भी कहा जाता है।
उक्त बातें पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधान सभा सीट से छाठवीं बार विधायक प्रत्याशी के रूप अपने जन सेवा के बलबूते पर जनता के बीच एक बार फिर उतरे बाहुबली विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने विधानसभा के ग्राम सभाओं में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बताई। पप्पू पाण्डेय आगे कार्यक्रम में उपस्थित अपने क्षेत्र कि जनता के बीच सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन सेवा का मतलब जनता की सेवा: यह हर समय बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा करने से संबंधित है। इस में जनता की हित और उपकार: ऐसे काम करना होता है जो आम जनता के हित और भलाई के लिए हों। इस में ध्यान देना पड़ता है कि
सरकारी और गैर-सरकारी कार्य: जिसमें सरकारी विभागों में काम करना (जैसे पुलिस और न्यायाधीश) और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा किए गए कार्य शामिल हैं।
आवश्यकताओं की पूर्ति: हेतु लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए स्वेच्छा से खुद को लगाना भी जन सेवा का एक रूप है। अपनी जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित या लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान, निस्तारण, हल, प्रदान करने को भी यह संदर्भित करता है।
जनता के हर दुख दर्द में सामिल होना तथा जनता कि दुःख दर्द को अपना दुख और सुख समझ कर सहयोग करना। यही एक जनसेवक का मुख्य रूप है
जो नेता इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते हैं उन्हें जनता नकार देते हैं। हमारे पांच बार विधायक रहने का मुल कारण यही है कि हमने हमेशा जनता के दुख और सुख दोनों में हमेशा एक भाई, एक बेटा, एक सेवक के रूप कार्य किया है।

अबकी बार छाठवीं बार अपने जनता के बीच आया हूं और हमें पुर्ण रुप से यह भरोसा है कि इस बार भी हमें हमारी जनता भारी मतों से विजई बनाकर कर फिर से सदन में भेजने का नेक कार्य करेगी ।
इस आशा और विश्वास के साथ एक बार पुनः अपनी देवतुल्य जनता से निवेदन करता हूं कि अपने इस जनसेवक, भाई को भारी मतों से विजई बनाने का कार्य करें ।




