मिर्जापुर में अराजकतत्वों द्वारा तोड़ा गया बजरंगबली की प्रतिमा, शिव जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का किया गया प्रयास।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
उत्तर प्रदेश मिर्ज़ापुर जनपद के बसूही देवरी नियर केंद्रीय विद्यालय थाना पड़री के अंतर्गत बउली महाबीर जहाँ पर बहुत प्राचीन भोलेनाथ और बजरंग बली का मंदिर है बउली महाबीर पे लगातार चौदह वर्षो से यज्ञ होता आरहा आस्था का केंद्र है जहाँ पे दूर दूर से श्रद्धालू भक्तजन यज्ञ मे सम्मलित होते है।
डेली सुबह शाम भजन कीर्तन होता है ऐसे धर्म स्थल पे किसी धर्म विरोधी ब्यक्ति के द्वारा प्राचीन बजरंगबली के मूर्ति को तोड़ा गया पूर्ण रूप से छत्तीग्रस्त करने का प्रयास और उसी यज्ञ स्थल प्रांगण मे भगवान भोलेनाथ की प्राचीन मूर्ति के समक्ष त्रिशूल गड़ा हुआ था उसको भी तोड़ने का प्रयास किया गया जो की टूट नहीं सका रो टेड़ा हो गया जिसका प्रत्यक्ष वीडियो सामने है उत्तर प्रदेश मे बाबा योगी जी के सरकार है
एक तरफ सनातन धर्म का प्रचार किया जा रहा मंदिर का निर्माण हो रहा इधर प्राचीन मूर्ति को तोड़ा जा रहा जिला मिर्ज़ापुर प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से निवेदन की मामले को संज्ञान मे लेते हुए धर्म की रक्षा करे मूर्ति पुनः न टूटे इस्पे सुरक्षा की दृष्टि डाले इस यज्ञ स्थल भोलेनाथ के मंदिर से कई बार मूर्ति चोरी घंटा घड़ी यहाँ कई इत्यादि वस्तु चोरी किया।




