E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
महापर्व छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के अवसर पर सोनपुर के विभिन्न छठ घाटों पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण का निरीक्षण.

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE
बिहार,सारण!महापर्व छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के अवसर पर जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ० कुमार आशीष द्वारा आज जिलांतर्गत सोनपुर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने घाटों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, स्वच्छता, एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विस्तृत अवलोकन किया।
संध्या अर्घ्य के दौरान जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक स्वयं विभिन्न घाटों पर विधि-व्यवस्था का नेतृत्व करते रहे और यह सुनिश्चित किया कि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना संपन्न करें।




