कुशीनगर,शराब तस्करी रोकने हेतु यूपी सीमा पर बने अन्तिम चेकपोस्टः पर आबकारी विभाग की 24 घंटे रहेगी निगरानी।
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
बिहार चुनाव को लेकर यूपी बिहार के बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट को लेकर आबकारी विभाग हुईं अलर्ट।
कुशीनगर,बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के आबकारी विभाग सक्रिय हो गए हैं।
कुशीनगर जिले से सटी बिहार सीमा पर बने पांच चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां संदिग्ध वाहनों की चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ये चेकपोस्ट बांसी, पनियहवा, सलेमगढ़, बहादुरपुर और तमकुहीराज सीमा पर बनाए गए हैं।
इन रास्तों से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है और उनका पूरा विवरण दर्ज किया जा रहा है। एसपी स्वयं इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब की मांग बढ़ने की आशंका है। शराब तस्कर बड़ी खेप पहुंचाने की फिराक में हैं, जिसे रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि चुनावी माहौल में दोनों राज्यों के शराब तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। चेकपोस्ट पर प्रतिदिन 200 से 500 संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर, दिनांक, समय और चालक का नाम नोट किया जा रहा है।
इन रूटों के चौकी इंचार्ज को शराब तस्करों पर पैनी नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी सूरत में शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। रात में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त गश्त का आदेश भी जारी किया गया है।
यदि बिहार पुलिस से शराब तस्करों की किसी भी गतिविधि की सूचना मिलती है, तो चेकपोस्ट टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।




