कुशीनगर!शासन की मंशा अनुसार जनसमस्याओं का करें निस्तारण- डीएम महेंद्र सिंह तंवर।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार
GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️
कुशीनगर,जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में आज तहसील हाटा के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 45 मामले प्रस्तुत किए गए जिसमें पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जहां राजस्व विभाग के 18, पुलिस 12, विकास विभाग के 01 तथा 14 अन्य मामले आये जिसमें राजस्व से सम्बंधित तीन व अन्य दो मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने उपस्थित सभी अधिकारियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि शासन स्तर जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं उसकी गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें.
उन्होंने अवशेष मामलों को शीघ्र निस्तारण के लिए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया।
तहसील क्षेत्र के गांव कोटवा निवासी शीला देवी ने गांव के कुछ लोगो पर अपने नतिनी का अपहरण का आरोप लगाया।सुतुहियां निवासी शालिनी सिंह ने अंडर ग्राउंड पाइप व खड़ंजा रोके जाने का कुछ लोगों पर आरोप लगाया। रामपुर पौटवां निवासी अमरावती देवी ने ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई से हमारी जमीन पर शौचालय बनाया जा रहा है।ग्राम भलुहा निवासी हरि ने ग्राम सभा कुछ लोगों पर पोखरी पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत किया।वहीं साथ ही अन्य ने भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

इस दौरान केशव कुमार, सीएमओ डा.चंद्रप्रकाश, एसडीएम योगेश्वर सिंह, तहसीलदार जया सिंह नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, ईओ मीनू सिंह,ईओ सुकरौली सर्वेश कुमार श्रीवास्तव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, बीडीओ सुकरौली ऊषा पाल हाटा हरिश्चंद्र कौशिक,कोतवाल राम सहाय चौहान, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय सिंह सहित राजस्व विभाग के संजीवन मिश्र, प्रदीप कुमार गुप्ता,अजय सिंह,रमेंद्र तिवारी,अजय राव सहित अन्य मौजूद रहे।




