कुशीनगर ,जमीनी विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग चढ़े मोबाइल टॉवर, बोले—समस्या का समाधान होने पर ही उतरूंगा।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर !तमकुहीराज ,जमीनी विवाद से परेशान 70 वर्षीय हरेंद्र राय निवासी बलुआ तकिया शुक्रवार रात को मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए। बुजुर्ग का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, वह नीचे नहीं उतरेंगे।
जानकारी के मुताबिक हरेंद्र राय पिछले कई वर्षों से अपने हिस्से की जमीन को लेकर न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने अब तक 6 बार मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में गुहार लगाई और 200 बार तहसील के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
हरेंद्र राय का आरोप है कि दो भाइयों ने अपने मकान बना लिए, पर उन्हें अपने घर की छत डालने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने थाना और तहसील प्रशासन पर पक्षपात और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम और एसआई श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, मगर बुजुर्ग का कहना है कि “जब तक न्याय नहीं मिलेगा, नीचे नहीं उतरूंगा।”
इस बीच मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं पीड़ित की बेटी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को तहसील में एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा ने पिता को धमकी दी थी, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हैं।
प्रशासन ने एहतियातन टॉवर की बिजली कटवा दी है, जबकि एसडीएम का फोन संपर्क में नहीं आ रहा।
गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है, ग्रामीण प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।




