समाजिक कार्यकर्ता ने बिजली समस्या को लेकर विधायक डॉ असीम कुमार राय को सौपा ज्ञापन।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर,तमकुहीराज विकास खण्ड के ग्राम सभा करन पट्टी के एक व्यक्ति ने गांव में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक को एक ज्ञापन देकर उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की विधायक ने समस्या की समाधान का आश्वासन दिया।
करन पट्टी निवासी समाजिक कार्यकर्ता अंगेश कुशवाहा ने ग्राम सभा मे लो वोल्टेज सम्बन्धी समस्या से क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर असीम कुमार को अवगत कराया । विधायक को दिए ज्ञापन में अंगेश कुशवाहा ने उलेख्य किया है कि ग्राम सभा करन पट्टी में बिजली को लेकर बहुत बड़ी समस्या बन गई है ।
ग्राम सभा में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है लेकिन कनेक्शन ज्यादा होने से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है ।
मंगेश ने 100 केवीए की जगह 250 केवीए का ट्रांसफार्मर का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है । विधायक डॉ असीम कुमार राय म बहुत ही जल्द करन पट्टी ग्राम सभा में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया ।




