E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशपंजाबबिहारबॉलीवुडयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

कुशीनगर पटहेरवा थाना पुलिस मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर गिरफ्तार। 

एडिटर इन चीफ 

शक्ति कुमार ✍️ 

कुशीनगर,दिनांक 10.09.2025, थाना पटहेरवा पुलिस मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार, एक कन्टेनर वाहन से वध हेतु तस्करी कर बिहार राज्य ले जायी जा रही 26 राशि गौवंश, तीन अवैध तमन्चा,लकड़ी का ठीहा आदि बरामद। 

जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.09.2025 को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई।

इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना पटहेरवा, थाना कसया, थाना रामकोला, थाना खड्डा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटहरेवा क्षेत्रान्तर्गत पटहेरिया समऊर रोड स्थित बलुआ शमशेर शाही के समीप घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया।

जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, तो कन्टेनर चालक सहित तीन गोतस्कर गन्ने के खेत में फरार हो गये तथा गन्ने की आड़ से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे कि काम्बिंक के दौरान तीनों गोतस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गये, जिनकी पहचान 1-जब्बार पुत्र शरीफ लौहार निवासी भवन थाना शमशाबाद जिला आगरा 2- फैजान पुत्र बाबू कुरैसी निवासी घेर मर्दान खाँ थाना कोतवाली जनपद रामपुर 3- नईम पुत्र रईस अहमद बंजारा निवासी काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर के रुप में हुई। मौके/कब्जे से 26 राशि गौवंश, एक अदद कन्टेनर वाहन, 03 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 06 अदद जिन्दा कारतूस, 06 अदद खोखा कारतूस, एक अदद लकडी का ठीहा, एक अदद बांका, एक एंड्रायड फोन, 2000/- रुपया नगद आदि बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तों ने पूछ-ताछ मे बताया गया कि हमलोगों का एक संगठित गिरोह है। जो विभिन्न जनपदों से गोवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 239/2025 थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-

1.जब्बार पुत्र शरीफ लौहार निवासी भवन थाना शमशाबाद जिला आगरा 

2.फैजान पुत्र बाबू कुरैसी निवासी घेर मर्दान खाँ थाना कोतवाली जिला रामपुर 

3.नईम पुत्र रईस अहमद बंजारा निवासी काशीपुर थाना गंज जिला रामपुर

अभि0 नईम का आपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 1642/10 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना गंज जनपद रामपुर 

अभि0 फैजान का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 43/21 धारा 11(3) पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधि0 थाना को0 रामपुर जनपद रामपुर

अभि0 जब्बार का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 120/25 धारा 10, 3(5)/325 बीएनएस व 3/5ए/5बी/8 गोबध निवारण अधि0 व 11 पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधि0 व 3/24/25/7 आयुध अधिनियम थाना तरया सुजान कुशीनगर

विवरण बरामदगीः

1- 26 राशि गौवंश बैल

2- एक अदद कन्टेनर UP21ET9916

3- 03 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर ,06 जिन्दा कारतूस, 06 अदद खोखा कारतूस, 

4- एक अदद लकडी का ठीहा 

5- एक अदद बांका 

6- 2000/- रूपया 

7.एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः

1-प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

2-प्रभारी निरीक्षक श्री धनबीर सिंह थाना तरया सुजान कुशीनगर 

3-प्रभारी निरीक्षक श्री राजप्रकाश सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर मय टीम 

4-प्रभारी निरीक्षक श्री अमित शर्मा थाना कसया जनपद कुशीनगर मय टीम

5- प्रभारी निरीक्षक श्री गिरिजेश उपाध्याय थाना खड्डा जनपद कुशीनगर मय टीम

6-प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर

6-थानाध्यक्ष श्री विनय कुमार मिश्रा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर मय टीम

7-उ0नि0 श्री शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर मय टीम

8-उ0नि0 श्री मनोज वर्मा चौकी प्रभारी फाजिलनगर जनपद कुशीनगर

9- हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम कुशीनगर

10-हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम कुशीनगर

11- हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम कुशीनगर

12-हे0का0रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर

13-हे0का0वीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम कुशीनगर

14-का0 रिषि पटेल स्वाट टीम कुशीनगर। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!