हथुआ अनुमंडल में इंटरनेट सेवाएं 3 दिनो के लिए किया गया बंद, शांति बनाए रखने की अपील।

एडिटर इन चीफ
GTV UP BIHAR NEWS LIVE शक्ति कुमार
गोपालगंज, 30 सितंबर जिला प्रशासन ने हथुआ अनुमंडल क्षेत्र में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया है। डीएम और एसपी की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग ने यह निर्णय लिया है।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक संदेश या आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित न हो सके।
अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइटों का दुरुपयोग कर अफवाह फैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका जताई गई थी।
इसी को ध्यान में रखते हुए तीन दिनों तक इंटरनेट बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) सहित सभी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से प्रभावित रहेंगे।
जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इस दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।
प्रशासन ने साफ किया है कि यह रोक केवल सोशल नेटवर्किंग साइटों और इंटरनेट सेवाओं पर होगी, जबकि जरूरी सेवाओं जैसे बैंकिंग, अस्पताल, रेलवे टिकटिंग आदि कार्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य होते ही इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी। डीएम पावन कुमार सिंहा ने कहा कि आमजन से अपेक्षा है कि वे अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन को सहयोग करें।
वहीं एसपी अवधेश दीक्षिती ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



