E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस चौकी बहादुरपुर पर अधिकारियों की हुई बैठक। 


एडिटर इन चीफ 

शक्ति कुमार ✍️ 

(अजय चौरसिया)

कुशीनगर । सोमवार को दोपहर बाद संयुक्त रुप से अभियान चला कर उनके मंसूबे पर प्रदेश के सीमा को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों के उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस फेरने के लिए अभियान चलाने की सलाह साथ सामान्य सड़क, पगडडियों पर वैरीकेडिंग लगाने का प्रस्ताव रखा साथ ही दोनों प्रदेश के वरीय अधिकारियों ने एक दूसरे को अपने यहां के उन अपराधियों की चिन्हित सूची की अदान प्रदान किया।

जो एक दूसरे के जगह अपराध कर अत्यंत महत्वपूर्ण ठिकाना बना लेता है, वैसे अपराधियों को जेल की सिकंजा तक पहुंचने के लिए एक विशेष सर्च अभियान चला कर उन्हें जेल में ठिकाने लगाने की बात कही गई बैठक में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान धनवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक कटेया, प्रभारी निरीक्षक कुचायकोट आलोक कुमार प्रभारी निरीक्षक गोपालपुर धिरेन्दर कुमार बहादुरपुर  चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा, चौकी प्रभारी डिबनी अवनीश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सम,उर सर्वेश राय उपस्थित रहे।

 

चौकी प्रांगण में उतर प्रदेश और

बिहार के सीमावती थानों की

प्रभारीयों की एक आवश्यक हुई बैठक। 

 

क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज
राकेश प्रताप सिंह,
गोपालगंज एस डी पी ओ प्रांजल कुमार की
संयुक्त नेतृत्व में हुआ। जिसमें
अपराध एवं अपराधियों के साथ
पशु तस्करी, शराब तस्करी के
साथ मादक पदार्थों की तस्करी
पर. प्रभावी अंकुश लगाने के लिए
पभावी कदम उठाने के साथ एक प्रभावी अभियान चलाने पर
मंत्रणा किया गया।
बैठक में मातहतों की बीच
अपनी बात रखते हुए क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज
राकेश प्रताप सिंह के मुख्य रूपन
गतिविधियों पर प्रकाश डाला, जो उत्तर प्रदेश में
अपराध कर बिहार में सरण लेकर अपने आपको
सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर
अपराध और तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए हुआ मंत्रणा दिए गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!