कुशीनगर, तरयासुजान थाने में पहली बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सवः 31,साल के बाद धूमधाम से मनाया गया।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर,तरया थाने में पहली बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। थाने पर तैनात पुलिसकर्मी शनिवार सुबह से ही साफ-सफाई और तैयारियों में जुटे हुए थे।
6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद जिले के पुलिस अधिकारियों ने थानों में जन्माष्टमी समारोह मनाना बंद कर दिया था।
इस वर्ष कुशीनगर, के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर सभी थानों में जन्माष्टमी मनाने की तैयारी शुरू की गई ।

तरया सुजान थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया है। महिला पुलिसकर्मी रंगोली बनाने में जुटी हैं।
एसएचओ धनवीर सिंह ने बताया कि पुलिस और थाने का मुख्य उत्सव श्रीकृष्ण जन्मोत्सव है। तीन दशक बाद इसका आयोजन हो रहा है। सभी पुलिसकर्मियों में उत्साह में है। रात में संकीर्तन और अन्य कार्यक्रमों के साथ महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी।

(तरया सुजान थाना सज कर तैयार फाइल फोटो)
तरया सुजान थाना में भाव,और भक्ति से भरा हुआ इंतजाम किया गया था, थानों में पहुंचे हर व्यक्ति को यथोचित सम्मान मिला।




