कुशीनगर,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत परिवार परामर्श केंद्र की सराहनीय पहल, एक जोड़े के मध्य कराया गया सुलह समझौता।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा आज दिनांक 26.08.2025 के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत परिवार परामर्श केंद्र, कुशीनगर द्वारा एक सराहनीय पहल के तहत थाना को0 पडरौना क्षेत्र के रहने वाले एक दम्पत्ति के मध्य सुलह-समझौता कराया गया।
जिसमें प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों को परिवार परामर्श केंद्र, कुशीनगर में तलब किया गया था। परामर्श के दौरान दोनों के बीच आपसी बातों को लेकर उत्पन्न मनमुटाव के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई। परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर आपसी सहमति से सुलह कराई गई।
अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार की उपस्थिति में समझौता संपन्न हुआ, दोनों पक्षों को सौहार्दपूर्ण विदाई करायी गई। मिशन शक्ति अभियान के तहत पारिवारिक विवादों सुलझाने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
काउंसलिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, म0का0 साधना उपस्थित रहे।




