कुशीनगर,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज द्वारा थाना तमकुहीराज पर डोल जुलूस आयोजकों के साथ की गयी मीटिंग।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, सन्तोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज दिनांक 22.08.2025 को थाना तमकुहीराज पर उपजिलाधिकारी तमकुहीराज एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज, श्री राकेश प्रताप सिंह द्वारा आगामी डोल जुलूस आयोजकों के साथ मीटिंग किया गया।
मीटिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज ने आयोजकों को पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और उच्चाधिकारियों के आदेशों से विस्तृत रूप से अवगत कराया।

उन्होंने जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु आयोजकों को जागरूक किया। साथ ही, जुलूस में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सभी आयोजकों से सहयोग की अपील की गई।
क्षेत्राधिकारी ने आयोजकों को यह भी निर्देश दिया कि वे जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के मार्गदर्शन में जनपद पुलिस द्वारा डोल जुलूस को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं।
पुलिस प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जनपद कुशीनगर की पुलिस जनता से अपील करती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन/चौकी या आपातकालीन नंबर-112 पर दे।




