कुशीनगर में तो मुर्दे को भी गुंडा घोषित करने के साथ ही जिलाबदर भी किया जाता है।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर.. ADM न्यायिक साहब के पेशकार की करतूत ने उन्हें चर्चा में ला दिया , साहब के कोर्ट ने तो मुर्दे को भी गुंडा घोषित करते हुए 6 माह के लिए जिलाबदर कर दिया।
साहब ने बीते 12 अगस्त को जिले में 4 लोगों को गुंडा नियंत्रण की धारा 3/ 4 के तहत गुंडा घोषित करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर घोषित कर दिया। इनमें से खड्डा निवासी हर्षित सिंह की 4 साल पूर्व मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है।

मौत से पहले हर्षित पर पुलिस ने गुण्डा एक्ट लगाया था जिसका नोटिस भी भेजा गया था लेकिन वह पेश नहीं हुआ और ना ही किसी तरह का स्पष्टीकरण आया लेकिन साहब की अदालत में मुर्दे को पेश ना होने की सजा तो मिलनी ही थी इसलिए मृतक हर्षित सिंह को गुंडा घोषित करते हुए जिलाबदर घोषित कर दिया।
अब तो यही कहा जा सकता है कि “वाह रे साहब और वाह रे आपकी अदालत।




