कुशीनगर,जनपद के 10 नगरीय निकायों हेतु जिलाधिकारी द्वारा लगभग 58 करोड़ के कार्यों की दी स्वीकृति।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
टाइड ग्रांट अंतर्गत 30.53 करोड़,अनटाइड ग्रांट में 20.92 करोड़ एवं 6.38 करोड़ अवस्थापना मद में दी गई स्वीकृति।
उक्त बजट से सॉलिड वेस्ट मैनेज में, पाइप लाइन, पोखरे का सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की हुई स्वीकृति
कराए जाने वाले कार्यों की विस्तृत सूची जनपद के वेबसाइट है उपलब्ध -डीएम महेंद्र सिंह तंवर
05 अगस्त सूचना विभाग कुशीनगर
कुशीनगर,जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जनपद के 10 नगर निकायों- नगर पालिका परिषद पडरौना, कुशीनगर, हाटा एवं नगर पंचायत रामकोला, कप्तानगंज, खड्डा, मथौली, सेवरही, छितौनी, एवं फाजिलनगर में में बुनियादी सुविधाओं अंतर्गत विभिन्न कार्य सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पोखरे का सौंदर्यीकरण,पाइप लाइन बिछाने का कार्य, पंप हाउस निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त गार्वेज टीपर,ट्रैक्टर, वाटर टैंकर,पडरौना सुभाष चौक स्थित विभिन्न निर्माण कार्य,वार्डों में सामुदायिक शौचालय, पुरुष/महिला/दिव्यांग/चाइल्ड शौचालय, इंडिया मार्का हैंड पंप का अधिष्ठापन, वाटर आर ओ एटीएम, ई रिक्शा कूड़ा गाड़ी क्रय, सीसी मार्ग निर्माण, इंटर लॉकिंग, आर सीसी नाली निर्माण, सड़क निर्माण कार्य, विद्यालयों में टायलिकरण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य, विद्यालयों में बाउंड्री वाल/गेट निर्माण का कार्य, हाथ ठेला क्रय, जल संचयन संबंधी कार्य, शिवर सेक्शन मशीन ट्रैक्टर सहित,स्प्रे मशीन बैटरी चलित का क्रय सहित विभिन्न निर्माण कार्यों एवं जनता की बुनियादी सुविधाओं के दृष्टिगत अन्य सभी आवश्यक कार्य कराए जाने की अनुमति जिलाधिकारी द्वारा निकायवार दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त अन्य सौंदर्यीकरण/निर्माण कार्यों की स्वीकृति उक्त नगर निकायों को दी गई है। विवरण एनआईसी की वेबसाइट kishinagar.nic.in पर देखी जा सकती है, उन्होंने उक्त समस्त ईओ को निर्देशित किया है कि स्वीकृत कार्यों के संबंध में शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें,
तथा कार्यों की गुणवत्ता व मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण किए जाने सहित सभी कार्य 06 महीने के अंदर पूर्ण किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं।