कुशीनगर,डीएम सख्त ! राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
जींस-टीशर्ट में नहीं मिलेगा दफ्तर में प्रवेश।
कुशीनगर के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवंर ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अब तहसील दिवस के दिन या अन्य कार्यदिवसों पर जींस-टीशर्ट पहनकर सरकारी दफ्तरों में आने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं। सभी तहसीलों में कार्यरत राजस्व परिषद के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया है।
डीएम ने निर्देशित किया है कि राजस्व विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में केवल फॉर्मल ड्रेस में ही उपस्थित हों। कर्मचारियों को सफेद शर्ट, नीली पैंट और ब्लेजर पहनना अनिवार्य किया गया है।
साथ ही शर्ट या ब्लेजर पर राजस्व परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना जरूरी होगा ताकि उनकी अलग पहचान बनी रहे। सभी कर्मचारियों को अपने साथ आईडी कार्ड रखना भी अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम न केवल कार्यालय में बल्कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान भी लागू रहेगा।
ड्रेस कोड का पहला अनुपालन तहसील समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कसया में देखा गया, जहां सभी कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल न सिर्फ विभाग की एक पहचान बनाएगी, बल्कि कार्य संस्कृति को भी और अधिक अनुशासित और व्यवस्थित बनाएगी।