E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

कुशीनगर,आंधी में गिरा पीपल का पेड़ अचानक खड़ा हुआ, देखने उमड़ी भीड। 

एडिटर इन चीफ 

शक्ति कुमार ✍️ 

कुशीनगर,विशुनपुरा विकास खण्ड अतंर्गत बलकुड़िया गांव माधुपुर में उस समय आश्चर्य का माहौल बन गया, जब आंधी-तूफान में गिरा पीपल का विशाल पेड़ अचानक दोबारा सीधा हो गया।

इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही सुबह से ही गांव में लोगों का जमावड़ा लग गया ग्रामीणों के अनुसार पेड़ गिरने के बाद उसकी कई डालियां काट दी गई थीं। सभी को लगा कि अब यह फिर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा, लेकिन अचानक यह पेड़ अपनी जड़ों पर सीधा खड़ा हो गया इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

कई लोग इसे प्रकृति का अद्भुत चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ लोग धार्मिक दृष्टिकोण से भी इसे जोड़कर देख रहे हैं मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद गुप्ता मंडल महामंत्री नित्यनन्द पाण्डे अरमान अंसारी अजमत अंसारी रबुल अंसारी ब्रजभूषण गुप्ता शशिकांट पाण्डे पहुंच रहे ग्रामीण और आस-पास के लोग पेड़ को देखने के लिए रुचि दिखा रहे हैं।

उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा दृश्य पहली बार देखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!