गोपालगंज में सैप जवान की राइफल छीनकर फरार हो गए बाइक सवार दो युवक.

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
(गोपालगंज)। कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुर्मटोला गांव के समीप गुरुवार की देर शाम शराब तस्करों की टोह में वाहनों की जांच कर रहे उत्पाद विभाग में तैनात एक सैप जवान की राइफल बाइक सवार दो युवक छीनकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कुचायकोट, गोपालपुर, विशंभरपुर सहित आसपास के आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में दोनों युवक तथा राइफल की तलाश में देर रात तक सर्च अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की एक टीम सहायक अवर निरीक्षक साकेत कुमार के नेतृत्व में जलालपुर रोड स्थित कुर्म टोला गांव के पास उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान दो अभियुक्तों को पकड़े जाने के बाद उन्हें विभागीय स्कार्पियों वाहन में बैठाया गया। कुछ कर्मी स्कार्पियों में थे, जबकि सैप जवान राजेश्वर सिंह सड़क पर खड़े होकर वाहनों की जांच कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। दोनों रुकने की जगह भागने लगा। जवान ने पैदल उनका पीछा किया, इसी क्रम में दोनों युवक से झड़प हो गया। इसके बाद दोनों युवक सैप जवान की इंसास राइफल छीनकर बाइक से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 की ओर फरार हो गए। उत्पाद विभाग की टीम ने तुरंत घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी व दोनों युवकों का पीछा किया, परंतु अंधेरे का लाभ उठाकर वह भाग निकले।
सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार एवं पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। आधा दर्जन थानों की पुलिस ने पदाधिकारियों के निर्देश पर देर रात तक सघन तलाशी अभियान चलाया। इस संबंध में कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि अभी तक उत्पाद विभाग की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जांच टीम में कितने कर्मी शामिल थे, इसकी भी उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के बाद ही मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। उधर, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार की तरफ से राइफल छीनने वालों के खिलाफ प्राथमिकी कराने का आदेश जवान को दिया गया है।
क्या कहते हैं एसपी।
उत्पाद विभाग के जवान की राइफल छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस की तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही है, ताकि राइफल को बरामद किया जा सके। इसको लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही राइफल बरामद कर लिया जाएगा और राइफल छीनने वाले भी पकड़े जाएंगे।
अवधेश दीक्षित, एसपी, गोपालगंज