सीवान में 3 लोगों की हत्या, 2 को तलवार से काटा, एक को मारी गोली, छावनी में तब्दील हुआ शहर।

बिहार ,सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया पुल के पास शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,
जिसमें धारदार हथियार और गोली से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान कौड़िया गांव के मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में की गई है.
घायलों में टुनटुन सिंह और रौशन कुमार शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि दोनों की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
आपसी विवाद में हुआ मर्डर सूत्रों के अनुसार,
यह घटना आपसी विवाद का परिणाम हो सकती है. बताया जा रहा है कि यह विवाद एक स्थानीय चिमनी संचालक “काका चिमनी वाले” के साथ जुड़ा हुआ है. हमलावरों का नाम अभी तक पुलिस ने आधिकारिक रूप से सामने नहीं लाया है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि वे कौड़िया गांव के निवासी हैं.
पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है.*गुस्साई भीड़ ने बाइक में लगाई आग* आक्रोशित लोगों ने एक बाइक में आग भी लगा दी है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
दुकानदारों ने बाजार की सभी दुकानें बंद कर ली है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीवान एसपी मनोज तिवारी और एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर लोग इतने उग्र हैं कि पुलिस भी अभी जाने से डर रही है.
GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️
संपादक शक्ति कुमार