सांसद शशांक मणि ने सत्रह सी सी रोड का किया लोकार्पण.

GTV UP BIHAR NEWS LIVE
संपादक शक्ति कुमार
गिनाई सरकार की उपलब्धिया।
एक साल बेमिसाल पुस्तक का किया विमोचन। उमड़ी भीड़।
तमकुही राज एन एच 28 पर स्थित नगर पंचायत तमकुही राज में शहनाई मैरेज हाल में पहुंच देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने एक करोड़ चालीस लाख से नवनिर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लगभग पंद्रह सी सी रोड का लोकार्पण किया।
शनिवार को तमकुहीराज में अपने जनसंपर्क कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुनकर निराकरण करने के पश्चात शहनाई मैरेज हाल एन एच 28 बी पर अपने कर कमलों द्वारा फीता काट कर नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। एवं सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार पूरे देश में सुगम सड़कों का जाल बिछा रही जिससे आवागमन सुलभ हुआ है, और व्यापार एवं स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ी हैं। रोजगार के अवसर मिले हैं। केंद्र सरकार देश के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए सीधे मुझसे मिले, उल्लेखनी है।
सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने विश्वपटल पर आतंकवाद के मुद्दे को रखा एवं इसके दुष्परिणाम तथा निराकरण के उपाय बताया जिससे देवरिया लोकसभा का मान बढ़ा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, ओसीयर सिंह, जेके सिंह, मंडल अध्यक्ष तराया आनंद मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी शाही, प्रेमचंद्र मिश्र, संजय राय, सांसद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष जेपी गुप्ता,जिला मंत्री अभिषेक शुक्ला, महामंत्री नीरज बंधु बाबा, युवा भाजपा नेता निलय सिंह, प्रखर युवा समाजसेवी ओजस्वी, युवा भाजपा नेता अंकित पाण्डेय, कृष्ण बिहारी, रजनीकांत, रोशन पाठक, रिंकू राय, आलोक शाही आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।