पटना,पारस हॉस्पिटल गोलीकांड के शूटर्स की हुई पहचान, जेल में बंद सरगना से भी पूछताछ.

GTV UP BIHAR NEWS LIVE
संपादक शक्ति कुमार
पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल पांचों शूटर की पहचान कर ली है।
सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ बादशाह नाम का अपराधी शूटआउट को लीड कर रहा था। बताया जा रहा है कि तौसीफ बादशाह जमीन कारोबार के साथ-साथ सुपारी किलिंग से जुड़ा हुआ है।
पारस हॉस्पिटल गोलीकांड में शामिल शूटरों की हुई पहचान।
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं में कमी आने की बजाय रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामला पटना के पॉश इलाके बेली रोड के राजबाजार से आया है।
यहां बदमाशों ने गुरुवार को पारस हॉस्पिटल में घुसकर चंदन मिश्रा नामक युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
घटना के समय चंदन मिश्रा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आधा दर्जन बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर वार्ड में घुसते दिख रहे हैं। अब इस मामले में शामिल शूटरों की पहचान कर ली गई है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में शामिल 3 शूटर फुलवारी शरीफ के जबकि 2 शूटर बक्सर के है। पुलिस के अनुसार यह घटना गैंगवार की है। इस मामले को लेकर जेल में बंद एक सरगना से भी पूछताछ की गई है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में बिना टोपी पहने दिख रहा अपराधी तौसीफ बादशाह है।
तौसीफ बादशाह पटना के सेंट कैरेन्स स्कूल का पढ़ा-लिखा है और वर्तमान में फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन का कारोबार करता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तौसीफ का गैंग सुपारी किलिंग से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी सुपारी किलिंग के तहत करवाई गई है।