कुशीनगर,नहर में डूबे सत्यम का मिला शव।

पडरौना,कुशीनगर । शहर के काशीराम आवास निवासी 14 वर्षीय सत्यम वर्मा अपने बड़े भाई के साथ सिधुआ नहर में रविवार को स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे जाने से डूब गया था। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने दो दिनो तक तलाश की लेकिन सत्यम का पता नहीं चल सका था। यह घटना कुशीनगर के पड़रौना में परसौनी कला स्थित बड़ी गंडक नहर में हुई थी।
सत्यम और आदर्श दोनों भाई नहर में नहा रहे थे,जब सत्यम गहरे पानी में चला गया था तो
आदर्श ने उसे बचाने की कोशिश कीथी,लेकिन वह असफल रहा।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने सत्यम की तलाश की थी,लेकिन वह नहीं मिला था। हालाकि
एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच तलाश अभियान में जुटी दो दिनो तक जुटी थी। उधर कोतवाली पडरौना की सिधुआ बाजार चौकी प्रभारी आकाश सिंह के अगुवाई मे पुलिस ने शुक्रवार को सुखपुरा रेगुलेटर के पास से सत्यम का शव बरामद कर पोस्टमाडम के लिए भेज दिया है।
संपादक शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS