E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

मुहर्रम पर उपद्रव, कटिहार में इंटरनेट बंद; दरभंगा में दरोगा को चाकू मारा; और कहां-क्या हुआ, जानें। 

संपादक शक्ति कुमार ✍️ 

GTV UP BIHAR NEWS LIVE

बिहार में मुहर्रम के शोक पर निकले ताजिया जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ है। कहीं दो गुटों में हंगामा तो कहीं दूसरे देश का झंडा लहराना। कटिहार में तो तनाव इतना बढ़ गया कि इंटरनेट सेवाएं ठप करा दी गईं। दरभंगा में जुलूस के दौरान भीड़ ने बिहार पुलिस के एक दरोगा पर चाकू चला दिया। हाजीपुर में एक बस की ठोकर से जुलूस के दो लोग घायल हुए तो गाड़ी में आग लगा दी गई। नवादा में जुलूस के आठ लोग करंट में झुलस गए तो मुजफ्फरपुर में बाकायदा दूसरे देश का झंडा लहराते हुए लोगों को उकसाने का प्रयास किया गया।

कटिहार में इंटरनेट बंद, शांति की अपील

कटिहार में मुहर्रम के दौरान झड़प को देखते हुए गृह विभाग (विशेष शाखा) के निर्देश पर इंटरनेट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग सेवा पर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों को रोकने और शांति बहाल रखने में मदद करें। किसी भी तरह की बात पर उग्र न हों।

दरभंगा में दरोगा को मारा चाकू, गिरफ्तारी पर बवाल। 

मुहर्रम के जुलूस में दरभंगा पुलिस के एक दरोगा को जांघ में चाकू मार दिया गया है। जख्मी दारोगा को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जख्मी दारोगा लहेरियासराय थाना में पदस्थापित अमित कुमार हैं। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए चाकू मारने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक खाजा सराय का निवासी है। इस गिरफ्तारी के विरोध में हंगामा होने लगा। स्थानीय लोगों दरभंगा बहेड़ी स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। पुलिस बल के साथ सदर एसडीओ विकास कुमार और सदर डीएसपी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे तो लोगों समझा कर सड़क पर आवागमन चालू कराया गया।

नवादा में ताजिया जुलूस में करंट से 8 युवक झुलसे।

रविवार को मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के दौरान नवादा में बड़ा हादसा हो गया। नेमदरगंज थाना क्षेत्र के दिरी गांव में 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आठ युवक झुलस गए।

सभी को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। जुलूस में शामिल एक झंडे के बिजली के तार में सटने से यह हादसा हुआ। झंडे में करंट दौड़ते ही कई युवक उसकी चपेट में आ गए।

कुछ युवक मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ झुलसकर चीखने लगे। देखते ही देखते अफरातफरी मच गई।

वैशाली में दो घायल हुए तो बस में आग लगा दी। 

वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा में ताजिया जुलूस के दौरान एक बस की टक्कर से दो लोग घायल हो गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया, जिसे स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से खुलवाया गया। घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा गया है।

समस्तीपुर की ओर से आ रही महादेव बस यात्रियों को लेकर चिकनौटा के पास से गुजर रही थी, तभी सड़क पर ताजिया जुलूस निकल रहा था। बस चालक द्वारा लगातार हॉर्न बजाने के बावजूद जुलूस में शामिल लोग नहीं हटे और इसी क्रम में बस की टक्कर से दो व्यक्ति घायल हो गए। हादसे के बाद जुलूस में शामिल आक्रोशित लोगों ने बस में सवार लोगों को नीचे उतारकर बस में आग लगा दी। बस में सवार यात्री दूसरी गाड़ियों से अपने गंतव्य को रवाना हुए। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, तब महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति और स्थानीय थाना पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को संभाला।

वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने पुष्टि की कि ताजिया जुलूस के दौरान एक यात्री बस से दो लोगों को ठोकर लगी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी।

मुजफ्फरपुर में विदेशी झंडा लहराने का वीडियो वायरल। 

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की पश्चिम इलाके में मुहर्रम के मातम जुलूस-ताजिया के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वायरल वीडियो में सैकड़ों की भीड़ के बीच एक फिलिस्तीनी झंडा लहराता हुआ दिख रहा है।

इसके साथ ही एक भारतीय तिरंगा झंडा भी लहराया जा रहा था। कुछ देर तक यह विवादित झंडा लहराने के बाद जुलूस में शामिल युवक ने उसे तुरंत हटा लिया। इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में कई युवक अपने हाथों में तलवार और अन्य प्रतिबंधित सामग्री लिए हुए भी दिख रहे हैं।

मीनापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने पुष्टि की कि जुलूस के दौरान एक विवादित झंडा लहराने का वीडियो संज्ञान में आया है।

उन्होंने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहा झंडा फिलिस्तीन देश का है, जिसे जुलूस में शामिल किसी युवक ने इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया कि यह घटना तुर्की पश्चिम की है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आईटी सेल को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

दरभंगा में जुलूस के दौरान अपनों में पथराव, ताजिया तोड़ डाला। 

दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों में ज़बरदस्त झड़प हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव किया गया और उपद्रवियों ने जुलूस में ले जाए जा रहे ताजिया को भी तोड़ डाला। इस घटना में दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।

खिरमा बाजार से गुजर रहे दो अलग-अलग गांव के जुलूसों में शामिल अखाड़े के लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते पथराव और मारपीट में बदल गई। दोनों तरफ से हुए इस हिंसक संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

मारपीट और पथराव की इस घटना में दोनों तरफ के ताजिया को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। एसएसपी ने बताया कि अब मामला पूरी तरह से शांत है और आगे इसकी जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!