कुशीनगर: तमकुहीराज आम के बाग में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव , इलाके में फैलीं सनसनी..जांच में जुटी पुलिस।

कुशीनगर में तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव परसौन में एक बगीचे से प्रेमी युगल के शव बरामद हुए हैं। मृतक युवक की पहचान राहुल निषाद (20) के रूप में हुई है, जो अशर्फी निषाद का पुत्र था। वहीं युवती आशु कुशवाहा (18) रामदेव कुशवाहा की पुत्री थी।

दोनों पड़ोसी थे और अलग-अलग जाति के होने के कारण परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे। इस मामले में गांव में तीन-चार बार पंचायत भी हुई थी। राहुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर था। आशु के परिवार में कोई भाई नहीं था, केवल तीन बहनें थीं।
घटना से पहले दोनों कल दोपहर 3 बजे से लापता थे। लड़की के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस लड़के के घर पहुंची थी। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक के पैंट पर खून के निशान और युवती के सिर पर चोट के निशान मिले हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या कर शव को टांगे जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राहुल 10वीं पास था, जबकि आशु 8वीं कक्षा में पढ़ती थी।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची। दोनो शव पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही जल्द ही इसकी खुलासा किया जाएगा।
संपादक शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE